जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है, कई आतंकियों के घर जमींदोज कर दिए गए हैं और 14 स्थानीय आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है जिनके खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें अब तक 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पहलगाम आतंकी हमले की जांच औपचारिक तौर पर NIA को सौंप दी गई है और एजेंसी ने जांच के लिए FIR दर्ज कर ली है।